Chaukhandi Stupa Sarnath
  • विवरण

  • १४२कुल स्मारक
  • टिकट स्मारक
  • नि: शुल्क स्मारक

बौद्ध स्थलों में सारनाथ एक महत्वपूर्ण, पवित्र और प्रसिद्ध धार्मिक बौद्ध तीर्थ स्थल और यह सर्वविदित है कि यह स्थान भगवान बुद्ध के जीवन से और शिक्षाओं से सीधा जुड़ा हैं। भगवान बुद्ध ने अपनी धार्मिक यात्रा 528 ई.पू. में यहीं से अपना पहला उपदेश देकर शुरू की थी।

सारनाथ (अक्षांश 25022, उत्तर, देशांतर 8300 पूर्व) दिल्ली से कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाराणसी स्टेशन से 10 किलोमीटर उत्तर पूर्व की ओर और लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डा, बाबतपुर वाराणसी से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के 27वे मण्डल, सारनाथ मण्डल की स्थापना 2 सितम्बर, 2013 में (महानिदेशालय के पत्र संख्या 4-2/2013 पी.एल.जी. के अनुसार) पटना मण्डल के पूर्वी उत्तर प्रदेश और कुछ हिस्सा लखनऊ मण्डल का मिलाकर की गई। इस मण्डल के नियंत्रण में 142 स्मारक है जो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आते है। यह जिले इस प्रकार है, जैसे इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, फैजाबाद, गाजीपुर, गोंड़ा, गोरखपुर, महाराजगंज (पहले गोरखपुर जिले में), जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, मऊ, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, संत कबीर नगर, सुल्तान पुर और वाराणसी।