स्कूल के बच्चों के विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान हमारी संस्कृति और संरचनात्मक विरासत के बारे में जागरूकता बढाने के उद्देश्य से हर वर्ष कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करते है, जिनका विवरण निम्नानुसार हैः

१. कार्यक्रम का विवरण

  • मई, २०१५
  • डांगडोंगरी, जिला - रायसेन

शेैक्षणिक शोध व अभिनव कार्यवाही के लिए गठित संस्था एकलव्य के सहयोग से छात्रों को उत्खनित स्थल डांगडोगरी का भ्रमण।

२. कार्यक्रम का विवरण

  • १७ एवं १८ अगस्त २०१५
  • मानदेव, जिला - धार
जागरूकता कार्यक्रम,

विकलांग बच्चों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे आरूषि (NGO-Non Governmental Organization-Non Profit Making Organization) के सहयोग से एक संवेदनशील कार्यक्रम मांडव जिला धार में 17 एवं 18 अगस्त 2015 को आयोजित किया गया।

३. कार्यक्रम का विवरण

  • २८ एवं २९ सितम्बर २०१५
  • मांडव, जिला - धार
जागरूकता कार्यक्रम,

भोपाल संग्रहालय स्कूल भोपाल के वंचित बच्चों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम माण्डू जिला धार में 28 एवं 29 सितंबर 2015 को आयोजित किया गया।